वो फिज़ा जिसकी लव स्टोरी से शायद पूरा देश वाकिफ है. जी हां चांद से इश्क करने वाली फिज़ा, इस दुनिया से चली गई. जब फिज़ा को उसका चांद छोड़कर चला गया तब वो टूटी ज़रूर. लेकिन उसने ज़माने को ये भी दिखाया कि उसमें हिम्मत बहुत है, वो बार बार यही कहती रही कि वो हार नहीं मानेगी. लेकिन मोहाली में उसके घर से, जिस तरह उसकी लाश मिली है, ये वाक्या वाकई दर्दनाक है. ज़माने के सामने अपने इश्क का इज़हार करने वाली फिज़ा को आखिर कौन सा ग़म खा गया.