मौसम जब पलटी खा जाए तो क्या होता है, कुदरत जब रूठ जाए तो क्या होता है. जी हां आज मौसम आधी दुनिया को तड़पा रहा है. कहीं बाढ़ का हाहाकार है, तो कहीं सूखे से ज़िंदगी बेहाल है. ऊटपटांगा मौसम ने तबाही की ऐसी शक्ल अख्तियार कर ली है कि हर इंसान परेशान है.