दिल्ली दरिया जैसी बनी हुई है. दिल्ली में बारिश के आने का मतलब है, आफत का आना. देश की राजधानी में सड़के कहीं गुम हो गई हैं, कुछ नज़र आ रहा है तो बस पानी ही पानी और इस पानी ने कर दिल्लीवालों की नाक में दम दिया. घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है. सड़कों पर इतना पानी भरा हुआ है कि वाहन भी बंद हो रहे हैं.