जिधर देखो बस तबाही ही तबाही. दुनिया के करीब दर्जनभर देशों में ऐसी आफत आयी है कि पानी के सैलाब और तूफान ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है. आधा हिंदुस्तान भी कुदरत का जबरदस्त प्रकोप झेल रहा है.