scorecardresearch
 
Advertisement

गर्मी से त्राहिमाम-त्राहिमाम, बारिश के लिए दुआ

गर्मी से त्राहिमाम-त्राहिमाम, बारिश के लिए दुआ

गर्मी से धरती तक फटी जा रही है लेकिन बादलों का कोई अता पता नहीं है. बारिश की एक बूंद तक नहीं पड़ रही है, ऊपर से उमस लोगों को पसीना पसीना कर रही है. अगर अगले एक हफ्ते ऐसे ही हालात रहे तो कहीं आकाल ना पड़ जाए. ऐसे में आज हर कोई यही दुआ कर रहा है, अल्लाह मेघ दे.

Advertisement
Advertisement