scorecardresearch
 
Advertisement

कमरतोड़ ही नहीं आदमखोर भी हो गई महंगाई

कमरतोड़ ही नहीं आदमखोर भी हो गई महंगाई

महंगाई दुधमुहे बच्चे से दूध छीन लेती है.बीमारी से जूझ रहे बुजुर्गों से फल छीन लेती है.हंसते खेलते लोगों को कर्ज के बोझ तले दबा देती है और जब इससे भी मन नहीं भरता तो यही महंगाई मार देती है. आजादी की पैंसठवीं सालगिरह से महज चार दिन पहले महाराष्ट्र में एक शख्स ने जिंदगी से खुद को आजाद कर दिया.

Advertisement
Advertisement