यूपीए-2 के दौरान एक के बाद एक बड़े घोटालों ने मनमोहन सरकार की नाक में दम कर दिया. खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोलगेट की कालिख से बच नहीं पाए. विपक्ष ने इस सरकार को भारतीय इतिहास की सबसे भ्रष्टतम सरकार करार दिया. देखिए SO SORRY...