रविवार शाम यूपी की राजनीति में अब तक का सबसे बहुप्रतीक्षित फैसला आ ही गया. सपा-कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ने की घोषणा की कर दी. गठबंधन की शर्तों के मुताबिक अब यूप में सपा 298 सीटों पर और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ही नहीं यह गठबंधन 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को भी ध्यान में रखकर किया गया है.गठबंधन पर अन्य सियासी दलों की जो भी प्रतिक्रियाएं रही हों लेकिन यह साफ है कि गठबंधन के बाद दोनों दल (सपा और कांग्रेस) को कहीं न कहीं कुछ फायदा होगा तो कुछ नुकसान भी होगा.