बंगाल में चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सूबे का सियासी पारा चढ़ता चला जा रहा है. इस बीच ममता बनर्जी का चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हो जाना और इसके पीछे बीजेपी की साजिश के आरोपों के बाद तो जैसे सियासत में विवादों का तड़का ही लग गया. हालांकि बाद में इस मामले को ममता ने सीधे तौर पर ज्यादा तूल नहीं दिया, लेकिन बीजेपी इसे ऐसे ही नहीं जाने देना चाहती. पीएम मोदी और अमित शाह समेत बीजेपी नेताओं ने हर चुनावी रैली में ममता सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए. वहीं ममता बनर्जी ने भी बीजेपी नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया. होली के दौरान होने वाले बंगाल के चुनाव की दिखेगी कैसी तस्वीर, ये तो बाद में ही पता चलेगा. लेकिन आप देखिए सो सॉरी का ये गुदगुदाता लेटेस्ट एपिसोड.