लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटा दिया गया. शनिवार (9 अप्रैल) को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में इमरान सरकार गिराने के लिए विपक्ष को 172 वोट की जरूरत थी, प्रस्ताव के समर्थन में 174 सदस्यों का साथ मिल गया और इमरान खान की सरकार गिर गई. इमरान की दर्द भरी शायरी: कुछ दिनों से पाकिस्तानी राजनीति में सियासत का नॉनस्टॉप नाटक चल रहा था. इमरान खान ने शहबाज़ सरकार को इसका सुनहरा मौका प्लेट में रखकर दिया है. आज का So Sorry इसी मसले पर.
For a few days, a nonstop drama of politics was going on in Pakistani politics. Imran Khan has given the Shahbaz government a golden opportunity by placing it on the plate. Today's So Sorry on this issue.