2022 में बॉलीवुड का रिपोर्ट कार्ड उतना जबरदस्त नहीं लग रहा जितना साल की शुरुआत में नजर आ रहा था. साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जैसी कमाई की वो मुद्दा अलग है, मगर बॉलीवुड ने ऐसी धांसू फिल्म ही नहीं दी जो इन फिल्मों को थोड़ी सी टक्कर दे सके. बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों में थिएटर्स की कुर्सियां खाली नजर आईं. जनता के बॉयकॉट से खेल पूरी तरह पलट गया. श्वेता सिंह के साथ बॉलीवुड के 'रिपोर्टकार्ड' पर देखिए श्वेतपत्र.