scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: Noida में योगी के भेष में वोट डालने पहुंचा युवक, Muzaffarnagar में मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन

शतक: Noida में योगी के भेष में वोट डालने पहुंचा युवक, Muzaffarnagar में मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन

यूपी चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुए, जिसमें कुल 60 फीसदी वोटरों ने वोट डाले गए. कैराना में 75 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी वोट नहीं डाल पाए. वो बिजनौर में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार कर रहे थे, इसलिए वो वक्त पर मथुरा नहीं पहुंच पाए. वोट नहीं करने को लेकर बीजेपी ने जयंत चौधरी पर निशाना साधा, केशव मौर्या ने कहा कि उन्हें लोकतंत्र का सम्मान करना नहीं आता. दिल्ली से सटे नोएडा में एक युवक योगी के भेष में मतदान के लिए पहुंचा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. मुजफ्फरनगर में मताधिकार के लिए दुल्हन पहुंची और सात फेरे से पहले पूरे साज श्रृंगार में वोट डाला. देखें शतक आजतक.

In the first phase of UP elections, voting was held in 58 seats in 11 districts, in which a total of 60 percent of voters cast their votes. RLD President Jayant Choudhary could not cast his vote. In Noida, a young man came to vote in the guise of Yogi, the video is going viral on social media. The bride arrived in Muzaffarnagar to vote. Watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement