दिल्ली पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, ITC मौर्या में करेंगे रात्रि विश्राम, कल दौरे का आखिरी दिन. दिल्ली से पहले आगरा में ट्रंप ने पूरे परिवार के साथ किया ताज का दीदार, मोहब्बत की निशानी को निहारते रहे अमेरिकी राष्ट्रपति. करीब एक घंटे तक ताजमहल को निहारते रहे ट्रंप, पत्नी मिलेनिया के साथ ऐतिहासिक विरासत के कोने-कोने की ली जानकारी. ताजमहल की खूबसूरती देखकर अवाक रह गए ट्रंप, विजिटर बुक में भारत की सांस्कृतिक धरोहर को बताया समृद्ध. देखें वीडियो.
Watch US president Donald Trump and First lady Melania Trump wah Taj moment at the Taj Mahal. The couple was taken around the Taj Mahal by a guide and they got their photos clicked at the monument of love. Watch this video for more details.