देश भर के बड़े शहरों के हवाईअड्डे विमानों को फिर से उड़ान भराने के लिए तैयार है. सरकार ने घरेलू उड़ानों को 25 मई से इजाजत दे दी है. हवाई अड्डों पर सामाजिक दूरी का पूरा पालन होगा लेकिन विमान में नहीं, वहां हर सीट की बुकिंग होगी. सरकार की तरफ से अगस्त तक कुछ टिकटों के दाम तय कर दिए गए हैं. इसके अलावा सरकार की तरफ से कई गाइडलाइन जारी की गई है जिनका पालन करना हर यात्री के लिए अनिवार्य होगा. सभी यात्रों को उड़ान से दो घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंच जाना होगा. 14 साल से ज्यादा उम्र के हर यात्री के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. आज नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कोरोना संकट काल में कितने भीरतीयों को विदेश लाया गया, इसकी भी जानकारी दी. देखिए शतक.