दुबई में फ्रांसीसी जेटमैन विंस रेफेट की हैरतअंगेज उड़ान का वीडियो सामने आया है. फ्रांसीसी जेटमैन विंस रेफ़ेट ने आठ सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय कारनामा कर दिखाया. वीडियो में जेटमैन विंस रेफ़ेट हवाओं से बातें करते हुए आसमान में उड़ान भरते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने चार मिनी जेट इंजनों से संचालित कार्बन फाइबर विंग से समुद्र तल से 1,800 मीटर ऊपर उड़ान भरी. वीडियो देखें.