स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज बेलूर मठ में पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया ध्यान. पीएम मोदी ने कल बेलूर मठ में बिताई थी रात, इसकी इजाजत के लिए बेलूर मठ और पश्चिम बंगाल सरकार का जताया आभार. पीएम मोदी ने बेलूर मठ में उठाया नागरिकता कानून का मुद्दा, बोले- ये कानून नागरिकता छीनने का नहीं, नागरिकता देने का है. छात्रों से CAA पर समर्थन मांगते हुए पीएम मोदी ने कहा- जिन पर पाकिस्तान में धर्म की वजह से अत्याचार किया जा रहा हो क्या उन्हें उनके हाल पर छोड़ देना चाहिए या उन्हें नागरिकता देकर उनके जीवन को आसान बनाना चाहिए. शतक आजतक में देखें ताजा खबरें.