600 के पार पहुंचा देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 44 लोगों की गई जान. देश भर में कोरोना के करीब 19 हजार मरीज, 24 घंटे में सामने आए 1329 नए मामले, अब तक करीब 3300 लोग हुए ठीक.महाराष्ट्र में 4 हजार 669 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अबतक 232 लोगों की मौत, 572 लोग हुए स्वस्थ.महाराष्ट्र में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 466 नए मामले, 9 लोगों की मौत, 65 हुए ठीक.दिल्ली में अबतक 2 हजार 81 लोगों में कोरोना का संक्रमण, 47 की मौत , पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत.देश भर में अबतक 4 लाख 49 हजार 810 लोगों की हो चुकी है जांच, 14 दिनों से 61 जिलों में नहीं आया कोई मरीज.कोरोना से लड़ने के लिए देश के डॉक्टरों ने कसी कमर, 5 वैक्सीन पर किया जा रहा है काम, ICMR ने दी जानकारी. शतक आजतक में देखें दिनभर के जरूरी अपडेट्स.