राजस्थान कांग्रेस में सियासी दंगल अभी भी जारी है. इस बीच सचिन पायलट दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. अंदेशा है कि वह कभी भी प्रियंका गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. खबर यह भी है कि इस विवाद का निपटारा किया जा सके इसके लिए के 4-5 विधायकों को गहलोत मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ को दी है बड़ी जिम्मेदारी, गहलोत और पायलट से बातचीत कर रहे हैं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम. देखें वीडियो.
Political riots are still going on in Rajasthan Congress. Meanwhile, Sachin Pilot is camping in Delhi. He may meet Priyanka Gandhi anytime. There is also news that 4-5 MLAs can get a place in the Gehlot cabinet for this dispute to be settled. Watch video.