पीएम मोदी के 5 दिवसीय विदेश दौरे का आज दूसरा दिन, इटली में जी- 20 समिट में गूंजेगा अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य पर नमो मंत्र. वेटिकन सिटी में पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, भारत आने का दिया न्योता, गरीबी और जलवायु परिवर्तन पर की चर्चा. जी 20 समिट में दुनिया के दिग्गज नेताओं के साथ पीएम मोदी की दिखी जबरदस्त गर्मजोशी- राष्ट्रपति बाइडेन और मैंक्रो से भी मुलाकात. पीएम मोदी ने विश्व युद्ध में इटली से लड़े भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, प्रवासियों से भी की मुलाकात. देखें शतक आजतक.
PM Narendra Modi will focus on global economic and health recovery from the pandemic, sustainable development, and climate change at the G-20 Summit in Italy over the weekend. Also, Modi met Pope Francis in the Vatican City on Saturday ahead of the G-20 Summit. Both of them discussed issues ranging from climate crisis, poverty, Covid-19 general global perspectives and maintaining peace and tranquillity.