राजस्थान कांग्रेस में खींचतान की खबरों के बीच पार्टी राजस्थान सरकार में बड़ा बदलाव करने के मूड में है. जल्द ही राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शनिवार को सीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई. इसके बाद मंत्रीमंडल के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. अब कल दोपहर 2 बजे सभी नेता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जाएंगे और कैबिनेट विस्तार पर फाइनल बैठक होगी. बताया जा रहा है कि नए मंत्रियों के नामों पर सहमति भी बन गई है. कल शाम 4 बजे नए मंत्रियों का शपथग्रहण भी हो सकता है. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.
A day before the likely reshuffle in the Rajasthan Cabinet, all ministers in the Ashok Gehlot-led state Cabinet resigned on Saturday. Now all the leaders will reach the state Congress headquarters tomorrow at 2 pm and there will be a final meeting on cabinet expansion. All the ministers are likely to be sworn in at 4 PM tomorrow. Watch this episode of Shatak Aajtak.