scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: गृहमंत्री शाह बोले- सरदार पटेल ने तोड़ा था देश को खंड-खंड करने का मंसूबा

शतक: गृहमंत्री शाह बोले- सरदार पटेल ने तोड़ा था देश को खंड-खंड करने का मंसूबा

आज लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती है. केवड़िया में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह. केवड़िया में दिखा भव्य नजारा, आज जवानों ने किया शौर्य का प्रदर्शन. परेड में लिया हिस्सा. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 75 साइकिल सवारों ने निकाली रैली. 9 हजार की दूरी तय कर पहुंचे हैं केवाड़िया. पुलिस बल के 101 बाइक सवारों ने परेड में लिया हिस्सा. केवड़िया में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस में सुनाया गया पीएम मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो संदेश. इस वक्त इटली में हैं पीएम मोदी. पीएम मोदी ने कहा- आज आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चला है भारत, बाहरी और आंतरिक हर चुनौती से निपटने में है सक्षम. देखें वीडियो.

The nation is celebrating National Unity Day to mark the 145th anniversary of Vallabhbhai Jhaverbhai Patel. Home Minister Amit Shah is celebrating National Unity Day in Gujarat. Shah participated in the parade. Prime Minister Modi through a recorded message pitched for 'Ek Bharat, Shreshth Bharat'. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement