देशभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. कोरोना के संक्रमण के मामलों में भले कमी दर्ज की गई हों लेकिन कोविड से हो रही मौतें अब भी चिंता का सबब हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4524 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 8.42% रहा. यह 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में 4524 नए मामले सामने आए जोकि 5 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले हैं.
Delhi reported 4,524 new Covid-19 cases on Monday, making it the lowest daily infection count for the city since April 5. The daily case positivity rate too has dipped to 8.42 per cent from a high of over 30 per cent in April. Watch the video for more information.