डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ बढ़ते हिंसा के मामलों को लेकर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा और मुआवजा के लिए पॉलिसी बनाये जाने की मांग की गई है. वहीं, आज डॉक्टर्स डे पर प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों को सलाम किया. पीएम मोदी ने उन्हें भगवान का रुप बताया. डॉक्टर्स डे पर पीएम मोदी ने IMA को दिया टास्क. योग को साइंटिफिक ढंग से दुनिया के सामने रखने की अपील. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.
The Delhi Medical Association (DMA) has moved the Supreme Court seeking protection of medical professionals/ healthcare workers who are often assaulted and lynched by the dissatisfied family members of the patients. Watch Shatak AajTak to keep a tab on other important news.