फ्रांस ने भारत को राफेल फाइटर की पहली खेप सौंप दी है. हिंदुस्तानी पायलट फ्रांस में खास ट्रेनिंग लेने के बाद राफेल को उड़ाकर ला रहे हैं. ये प्लेन 7 घंटे की उड़ान के बाद अबु धाबी पहुंच चुके हैं. अंबाला एयरबेस में 29 जुलाई को प्लेन का स्वागत होगा. वहीं, चीन पर भारत ने एक और डिजिटल हमला करते हुए पुराने ऐप के क्लोन के रूप में काम करने वाले 47 ऐप पर पाबंदी लगा दी है. ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के लिए देखें शतक आजतक.