एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद होगा आधे घंटे का एयर शो, वायु सेना के लड़ाकू विमान दिखाएंगे अपना दम. सुल्तानपुर में आज एक्सप्रेस वे के उद्घाटन और पीएम की रैली के मद्देनजर तैयारियां तेज, दोपहर 2 बजे के बाद होगी पीएम मोदी की रैली. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन की भव्य तैयारी, रंगे-बिरंगे परिधानों में थिरक रहे लोक कलाकार. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लड़ाकू विमानों की गर्जना से पहले गूंजी नगाड़े की गूंज. देखें शतक आजतक.
PM Modi will also address a public meeting after inaugurating the expressway and witness a 30-minute air show organised by the Indian Air Force (IAF). Air Force fighter planes will also be landed on Purvanchal Expressway.