हाथरस में सत्संग के बाद ऐसी भगदड़ मची कि क्या महिलाएं क्या बच्चे और क्या पुरुष मौत ने किसी में भेद नही किया, सबको एक साथ आई और आंकड़ा दे गई 121 का, 121 लोग बेमौत मारे गए हैं. और हैरानी इस बात की है कि अबतक किसी की जिम्मेदारी तय नहीं हो सकी है. बाबा फारार है मगर सवाल ये है कि इस तरह से लोगों की मौत के कितने गुनहगार हैं. हाथरस से देखें 'शंखनाद'.