देश के कई हिस्सों में मूसलाधार मुसीबत बरस रही है, कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं चट्टानें चटक रहीं हैं, नदियां किनारों को तोड़कर शहरों में घुस आई हैं और सड़कों पर सैलाब उमड़ा हुआ है. राजधानी दिल्ली का हाल भी बारिश से बेहाल है. अर्पिता आर्या के साथ शंखनाद.