दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी में मंथन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद फैसला होने की संभावना है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की है. जातिगत और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखा जा रहा है. परवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन, रेखा गुप्ता और विजेंद्र गुप्ता प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. बीजेपी आलाकमान अभी किसी एक नाम पर फैसला नहीं कर पाया है.