कोरोना की रफ्तार जितनी तेजी से बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से चीख पुकार भी मच रही है. आलम ये है कि अस्पतालों में बेड नहीं बचे हैं, दवाइयों के लिए मारामारी मची है, लोग अस्पतालों के बाहर कतारों में हैं, हर आदमी प्रार्थना कर रहा है किसी भी तरह से इस संकट से बाहर निकले. स्थितियां बदतर होती जा रही हैं, राजधानी दिल्ली में हालात तो बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं. चंद रोज पहले तक जो केजरीवाल दिल्ली की स्थिति काबू में होने का दावा कर रहे थे वो अब खुद कह रहे हैं कि राजधानी के हालात बेहद गंभीर हैं. इस हाल से निपटने के लिए वो केंद्र से मदद की गुहार लगा रहे हैं. आखिर क्यों दिल्ली में है कोरोना इमरजेंसी, देखें शंखनाद.
The situation at various hospitals across the country remained tense as India witnessed a surge in Covid-19 cases. The healthcare system has come under immense pressure with the second wave of coronavirus in the country. A covid emergency-like situation has occurred in Delhi and UP. Why coronavirus is out of control, Watch Shankhnaad.