फिल्म तारे ज़मीं पर से पॉपुलर हुए एक्टर दर्शील सफारी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. तारे जमीन फिल्म में दिखने वाला ये बच्चा अब काफी बड़ा हो गया है. दर्शील की नई फिल्म का नाम विक्की है. फिल्म की फीमेल लीड का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है. ये फिल्म सच्ची भावनाओं पर आधारित है. फिल्म तारे जमीन पर के लिए दर्शील को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. फटाफट देखिए फिल्म जगत से जुड़ी खबरें.