आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप एडिटर प्रभु चावला ने अभिनेता अक्षय कुमार से बात की. अक्षय 9 नंबर को अपना लकी नंबर मानते हैं और उनके परिवार में सितंबर का महीना लकी माना जाता है. अक्षय ने यह भी कहा कि उनके हर चेक में 9 नंबर जरूरी है.