scorecardresearch
 

'ब्‍लू' में विलेन की भूमिका में दिखेंगे अक्षय

आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप एडिटरप्रभु चावला ने अक्षय कुमार से बात की. अक्षय ने अपनी आनेवालीफिल्‍म 'ब्‍लू' और अपनी जिंदगी के विषय में बात की. अक्षय ने बताया कि 'ब्‍लू' में उन्‍होंने विलेन की भूमिका निभाई है.

Advertisement
X

आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप एडिटर प्रभु चावला ने अभिनेता अक्षय कुमार से बात की. अक्षय ने अपनी आनेवाली फिल्‍म 'ब्‍लू', अपने कॅरियर और अपनी जिंदगी के विषय में बात की.

ब्‍लू में विलेन बने अक्षय
अक्षय ने बताया कि फिल्‍म 'ब्‍लू' में उन्‍होंने एक विलेन की भूमिका निभाई है. जब उनसे पूछा गया कि वो तो हमेशा ऐक्‍शन हीरो की भूमिका में या फिर कॉमेडी करते नजर आते हैं तो वो आखिर विलेन क्‍यों बने, इस पर अक्षय ने कहा कि हर तरह के रोल करने के बाद कोई रोल बचा नहीं था इसलिए उन्‍होंने विलेन का रोल कर लिया. उन्‍होंने कहा कि 'ब्‍लू' में पानी के अंदर ऐक्‍शन होने की वजह से फिल्‍म उन्‍हें बहुत पसंद आई और भारत में ऐसी फिल्‍म पहले नहीं बनी है. अक्षय ने बताया कि उन्‍होंने फिल्‍म 'ब्‍लू' के लिए चार महीने की ट्रेनिंग ली और सर्टिफाइड डाइवर बने तथा तैरने का नया तरीका भी सीखा. जब अक्षय से पूछा गया कि उनकी फिल्‍म 'चांदनी चौक टू चाइना' फ्लॉप रही थी तो क्‍या 'ब्‍लू' चल पाएगी. तो उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म चलेगी की नहीं ये किसी को पता नहीं होता और किसी भी फिल्‍म के फ्लॉप होने के पीछे कई वजह होती है.

अक्षय का लकी नंबर है 9
छोटे पर्दे पर काम करने के बारे में अक्षय का कहना है क‍ि उन्‍हें कई टीवी शो ऑफर मिलते हैं पर वो उन्‍हें नहीं करते. लेकिन 'खतरों के खिलाड़ी' के विषय में उनका कहना है 'यह एक स्‍टंट शो है और मेरे मुताबिक रोल था इसलिए कर लिया.' अक्षय 9 नंबर को अपना लकी नंबर मानते हैं और उनके परिवार में सितंबर का महीना लकी माना जाता है. अक्षय ने यह भी कहा कि उनके हर चेक में 9 नंबर जरूरी है. पहले अक्षय का मानना था कि वो कभी निर्माता नहीं बनेंगे लेकिन अब उन्‍होंने अपनी प्रोडक्‍शन कंपनी भी खोल ही है. इस पर अक्षय का कहना है कि उनका मन किया तो वो निर्माता बन गए.

मार्शल आर्ट का टूर्नामेंट करवा रहे हैं अक्षय
जब उनसे पूछा गया कि जिस मार्शल आर्ट की वजह से वो आज फिल्‍म इंडस्‍ट्री में हैं, उसके लिए वो क्‍या कर रहे हैं, तो उन्‍होंने बताया कि वो मार्शल आर्ट टूर्नामेंट शुरू कर रहे हैं जो हर साल आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में जीतने वाले को मार्शल आर्ट की आगे की ट्रेनिंग के लिए जापान भेजा जाएगा. अक्षय ने बताया कि उन्‍हें अपने पिता को खोने का बहुत दुख है जिनकी मौत कैंसर की वजह से हुई थी. अक्षय ने अपील की कि हर इनसान को हर 6 महीने में डॉक्‍टरी जांच करानी चाहिए. अक्षय कुमार का एक ही सपना है कि वो अपने परिवार के साथ हमेशा खुश रहें.

Advertisement
Advertisement