जहां एक तरफ चीन की फौज भारतीय सीमा पर लगातार दबाव बना रही है और घुसपैठ से बाज नहीं आ रही. वहीं गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह का मानना है कि इस घुसपैठ को बढ़ा-चढा़कर बताया जा रहा है. आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में गृह राज्य मंत्री ने कहा, ‘चीन के लोग सोचते हैं कि हम उनकी सीमा में चले गए हैं. वहीं हमें लगता है कि वो भारत की जमीन पर हैं. ये धारणा की बात है. 40 चीनी सैनिकों के भारत में घुस आने को बड़ी घुसपैठ नहीं कहा जा सकता. चीन के साथ 4000 किलोमीटर की लंबी सीमा है. सेना को घुसपैठ होने पर ही तैनात किया जाएगा.’