तमाम शोहरत और कामयाबियों के बावजूद मुहब्बत की तलाश श्रीदेवी को ले गई हमेशा स्कैंडल की राहों पर. 1980 के दशक में श्रीदेवी का नाम फ़िल्म के हिट होने की गारंटी हुआ करती थी. लेकिन इस शोहरत पर हमेशा स्कैंडल की छाप पड़ी, जब-जब श्रीदेवी ने किसी के साथ दिल का रिश्ता जोड़ना चाहा...