सीरियल इश्क सुभानअल्लाह में जारा और कबीर के बीच दूरियां बढ़ने जा रही हैं. जारा पर कबीर मोबाइल चोरी करने का इल्जाम लगाते हुए आने वाले एपिसोड में नजर आने वाला है. शो में कबीर और जारा के बीच बीत दिनों काफी टेंशन बरकरार थी एक बार फिर दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. देखना ये होगा कि ये नया ट्विस्ट शो में क्या नए बदलाव करता है.