टीवी शो ये उन दिनों की बात है में दोनों परिवार मिलकर मना रहे हैं समीर और नैना के संगीत का जश्न. जब मामा और मामी ने दुल्हन नैना को डांस के लिए स्टेज पर बुलाया तो नैना के तो होश ही उड़ गए. हालांकि इस मौके पर नैना का शगुन के तौर पर यहां नाचना भी जरूरी था इसलिए नैना स्टेज पर आई और उन्होंने अपने डांस से सबके होश ही उड़ा दिए. नैना नाचते-नाचते अपनी सासू मां के पास पहुंच गईं और बड़े प्यार से उन्हें गले लगाया.Naina Danced with Mother in Law in Yeh Un Dinon Ki Baat Hai TV Serial. First Naina went shocked when Mama and Mami invited her on stage but then she danced full of zeal.
Naina Dance with Sasu Maa video in TV Show Yeh Un Dinon Ki Baat Hai Viral