मुंबई के गोरेगांव वेस्ट इलाके के एक मशहूर होटल में स्ट्रीट फूड फेस्टिवल लगा है. यहां पर टीवी सितारों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. टीवी सीरियल इश्कबाज की भाव्या यानी मानसी यहां पर अपने मंगेतर मोहित अबरोल के साथ पहुंची हैं. मोहित उनके लिए भेलपुरी और जलेबी बनाते हुए नजर आए. वहीं दूसरी तरफ इशिता और टीना ने पाव भाजी के स्वादिष्ट जाएके का आनंद उठाया.