scorecardresearch
 
Advertisement

SBB: झांसी की रानी बनकर मीरा पहुंचीं विवान के घर

SBB: झांसी की रानी बनकर मीरा पहुंचीं विवान के घर

कलीरें के सेट पर आज चल रही है मीरा और विवान की तकरार. दरअसल, मीरा झांसी की रानी बनकर विवान के घर उनसे लड़ने पहुंच गई हैं. मीरा को ये गलतफहमी है कि उसकी जो मेहंदी टूटी है, वो विवान के कारण ही टूटी है. सब कुछ विवान का किया धरा ही है. वे उस पर गुस्सा हो जाती हैं. यही तीखी नोंक झोंक चल रही है मीरा और विवान के बीच.

Advertisement
Advertisement