टीवी सीरियल आपके आ जाने से में नया ट्विस्ट आ गया है. वेदिका की जुदाई साहिल बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और इस कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. कोमा में गए साहिल आखिरकार कोमा से बाहर तो आ गए मगर वो पहले जैसे साहिल नहीं रह गए हैं. कोमा से वापस आने के बाद उनकी याददाश्त चली गई है और वो लगभग सारी पुरानी बातें भूल गए हैं. मगर इसके बावजूद भी उन्होंने वेदिका को नहीं भुलाया है. वो वेदिका के आगे पीछे घूम रहे हैं और उन्हें अपना दोस्त मान रहे हैं. इसके अलावा वो घर के बाकी सदस्यों को मारने की बात भी कर रहे हैं.