सूरज और चकोर को कुएं में ठंड लग रही है. चकोर, सूरज को ठंड में तड़पता हुआ नहीं देख पाती है और उसे अपना दुपट्टा ओढ़ा देती है. दरअसल कमल नारायण ने सूरज को कुएं में धक्का दे दिया. चकोर उसे बचाने के लिए कुएं में कूद जाती है. लेकिन उन्हें बचाने के लिए कोई नहीं आता है.