सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' की कौरवकी यानी सौम्या सेठ ने रक्षाबंधन को हाईटेक अंदाज मनाया. सौम्या ने 3 भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, जबकि चौथे भाई को फोन के जरिए राखी बांधी. आप भी इस अनोखे रक्षाबंधन को देखिए.