टीवी शो बदलते रिश्तों का के सेट पर कुणाल बने हैं शेफ. कुणाल ने मौली और नंदिनी के लिए बनाए हैं आलू के पराठे. लेकिन जब मौली और नंदिनी उन पराठों को चखती हैं तो उनके होश ही उड़ जाते हैं. असल में कुणाल ने यह सारा खेल मौली के साथ जान बूजकर रचा है ताकि वह नंदिनी का मूड ठीक करने के लिए उन्हें कहीं बाहर खिलाने ले जा सकें.