जीटीवी के सीरियल ये तेरी गलियां में पुचकी और ह्रदोय की शादी में शांतनु ने कर दिया है स्यापा. असल में शांतनु को ठेस पहुंचाने के लिए पुचकी ह्रदोय से शादी कर रही हैं. इस दौरान शांतनु शादी रोकने के लिए पुचकी के खिलाफ कई सारे नोटिस लेकर पहुंच जाते है. जिसमें लिखा है जब तक पुचकी और शांतनु का डिवोर्स नहीं हो जाता तब तक पुचकी किसी से भी शादी नहीं कर सकती है.
In serial Yeh Teri Galiyan Puchki is getting married to hridoy. During this time Shantanu reaches there for stop Puchki marriage. He told them As long as we are not to take divorce each other Puchki can not marry anyone.