टीवी कपल शीना बजाज और रोहित पुरोहित शादी के बंधन में बंध गए हैं. मंगलवार को जयपुर में दोनों ने सात फेरे लिए. SBB की टीम शीना-रोहित की शादी की गवाह बनी. रोहित ने शादी का थीम राधा और कृष्णा रखा. शादी में वे हाथी और घोड़े पर बैठकर आए. दुल्हन के लिबास में शीना बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने लाल कलर का लहंगा पहना. वहीं गोल्डन कलर की शेरवानी में रोहित काफी हैंडसम लगे.
Tv couple Sheena Bajaj and Rohit Purohit hitched in Jaipur. On this special occassion, Sheena wore beautiful red lehenga whereas Rohit rocked in golden sherwani. The newly married couple looked great together.