मुंबई में हुए एक अवॉर्ड शो में सास, बहू और बेटियां की टीम को बेस्ट एंटरटेनिंग शो का अवॉर्ड मिला. टीवी पुर के सारे सितारे इस इवेंट में पहुंचे और सास, बहू और बेटियां की टीम को बधाई दी. इस इवेंट में नागिन फेम एक्ट्रेस अदा खान के अलावा मौनी रॉय, ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक-नायरा जैसे कई और बड़े सितारे दिखे.