scorecardresearch
 
Advertisement

भाई की शादी में ब्रेकअप सॉन्ग पर जमकर नाची नायरा

भाई की शादी में ब्रेकअप सॉन्ग पर जमकर नाची नायरा

स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्ष और कीर्ति की शादी की रस्मों का जश्न चल रहा है. इन दोनों के संगीत के मौके पर पहले तो अक्षरा की फ्रेंड अलका याज्ञनिक ने सबको आके सरप्राइज दे दिया और अब देखो कैसे कार्तिक-नायरा की धुन पर दोनों परिवार जमकर नाच रहे हैं. जी हां, ऐ दिल है मुश्कि‍ल के ब्रेकअप सॉन्ग की थीम पर इस संगीत पार्टी में भी सभी घरवालों ने साइलंट मोड पर डांस का मजा लिया.

Advertisement
Advertisement