स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्ष और कीर्ति की शादी की रस्मों का जश्न चल रहा है. इन दोनों के संगीत के मौके पर पहले तो अक्षरा की फ्रेंड अलका याज्ञनिक ने सबको आके सरप्राइज दे दिया और अब देखो कैसे कार्तिक-नायरा की धुन पर दोनों परिवार जमकर नाच रहे हैं. जी हां, ऐ दिल है मुश्किल के ब्रेकअप सॉन्ग की थीम पर इस संगीत पार्टी में भी सभी घरवालों ने साइलंट मोड पर डांस का मजा लिया.