कलर्स के शो स्वाभिमान और दिल से दिल तक का महासंगम एपिसोड चल रहा है जिसमें हरियाली तीज का त्योहार ये दोनों फैमिलीज मिलकर रही हैं. पिछले एपिसोड में जहां इस हंसी के मौके पर फैमिली ड्रामा शुरू हो जाता है तो दो दुश्मन परिवारों में बहुएं सुलह भी करा देती हैं. आने वाले एपिसोड में अब इस त्योहार के मौके पर सभी नाच गाकर एंजॉय कर रहे हैं. बच्चों के साथ ही बड़े भी खूब मस्ती करते दिखे.