स्टार प्लस के शो नामकरण में नील और अवनि की शादी की पहली सालगिरह को बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है. अवनि फिर दुल्हन बनी है लेकिन इस बार लहंगे की जगह व्हाइट गाउॅन ने ले ली है तो मंदि की जगह चर्च ने. जी हां, नील और अवनि फिर से शादी कर रहे हैं लेकिन क्रिश्चियन अंदाज में. नील भी काले शूट बूट में काफी जंच रहे हैं. अवनि की जिंदगी में अब खुशियां लौट आई हैं और नील भी उसका पूरा साथ निभा रहा है. इस मौके को और भी खुशगवार बनाने के लिए घरवाले और दोस्त भी मौजूद दिखे.