स्टार प्लस के शो नामकरण में अवनि और नील के सामने दयावंति का सारा राज सामने आ गया है. शो में राम और रावण की थीम दिखाई जा रही है जिसमें दयावंति को रावण और अवनि-नील को राम के रूप में दिखाया जाएगा. दयावंति और गुरूमां के सारे काले चिट्ठे खुल गए हैं. अब देखना मजेदार होगा कि आगे आने वाले एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. बता दें कि पिछले एपिसोड में रंगमहल में फंसी अवनि को बचाने के लिए नील वहां पहुंच चुका जाता है.