scorecardresearch
 
Advertisement

खत्म हुआ नागिन का सफर, रॉकी-शिवन्या की हुई शादी

खत्म हुआ नागिन का सफर, रॉकी-शिवन्या की हुई शादी

कलर्स के टॉप रैकिंग शो नागिन की सीजन 2 भी अब फिनाले के करीब जा पहुंचा है. सास, बहू और बेटियां के प्रोग्राम रॉकिंग-शॉकिंग खबर की सबसे शॉकिंग न्यूज है कि नागिन के सीजन 2 की शूटिंग खत्म हो गई है और जल्द ही इसका फिनाले एपिसोड दिखाया जाएगा. फिनाले एपिसोड में शिवन्या और रॉकी शादी दिखाई जाएगी. बता दें कि पिछले साल आए इस सीरियल ने टीआरपी की दौड़ में सारे टीवी शोज को पीछे छोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement